
यूक्रेन में स्थिति गंभीर बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में वहां तनाव कम हो जाएगा।
वॉशिंगटन के उपनगर वर्जीनिया में कल डेमोक्रेटिक पार्टी के रात्रि भोज में ओबामा ने कहा, आने वाले दिनों और सप्ताहों में भले ही हम वहां व्याप्त तनाव कम कर पाएं, लेकिन अभी गंभीर स्थिति है और उस पर हम बहुत समय दे रहे हैं। ओबामा ने कहा, जो संकेत मिला है, वह यह है कि देश कुछ समय से कठिन हालात से गुजर रहा है, वहां के राष्ट्रपति का रूसियों से गहरा जुड़ाव है, जबकि यूक्रेन की बड़ी आबादी उन्हें (राष्ट्रपति को) अपना प्रतिनिधि नहीं मानती। हालांकि वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वहां (यूक्रेन में) आज जो स्थिति आई है वह उस करार पर हस्ताक्षर न करने के यूक्रेन के राष्ट्रपति के निर्णय का नतीजा है, जो करार अर्थव्यवस्था को लेकर था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं