विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2013

ओबामा ने दुनियाभर के मुसलमानों को बकरीद की बधाई दी

ओबामा ने दुनियाभर के मुसलमानों को बकरीद की बधाई दी
बराक ओबामा का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और देश की पहली महिला मिशेल ओबामा ने बकरीद के अवसर पर दुनियाभर के मुसलमानों को बधाई दी है।

ओबामा ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर के मुसलमान, जो ईद के अवसर पर भूख, रोग और संघर्ष से पीड़ितों को मदद करने में आगे आ रहे हैं, इस सकारात्मक भूमिका का सशक्त उदाहरण हैं कि धर्म समुदायों को साझी चुनौतियों को हल करने के लिए साथ मिलकर काम करने को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनता की ओर से हम इस हज के सीजन में गर्मजोशी से बधाई देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, बकरीद, ईद की बधाई, Barack Obama, Bakrid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com