विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

'अपशब्‍द प्रकरण' के बाद बराक ओबामा और रोड्रिगो डुटर्टे के बीच हुई संक्षिप्‍त मुलाकात

'अपशब्‍द प्रकरण' के बाद बराक ओबामा और रोड्रिगो डुटर्टे के बीच हुई संक्षिप्‍त मुलाकात
वियंतियन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के साथ एक संक्षिप्‍त मुलाकात की. दोनों देशों की सरकारों ने यह जानकारी दी. बता दें कि फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने प्रेसिडेंट ओबामा को भद्दी गाली दी थी, जिसके बाद उन्‍होंने डुटर्टे के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी थी.

अधिकारियों ने सूचित किया कि लाओस में क्षेत्रीय नेताओं के शिखर सम्‍मेलन के रात्रिभोज से कुछ वक्‍त पहले ही दोनों नेताओं की आकस्मिक भेंट हुई.

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के साथ यात्रा पर गए विदेश सचिव परफेक्‍टो यसय ने पत्रकारों से कहा, 'वे होल्डिंग रूम में मिले और होल्डिंग रूम से जाने वाले वे अंतिम लोगों में से थे. मैं नहीं कह सकता कि वे कितनी देर तक मिले'. उन्‍होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ.'

उल्‍लेखनीय है कि लाओस रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा था, "आपको सम्मान करना होगा... केवल सवाल पूछने और बयान देने से काम नहीं होगा... अगर उन्होंने (बराक ओबामा को गाली देते हुए) ऐसा (मानवाधिकार पर लेक्चर) किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा..." उन्होंने कहा था, फिलीपीन्स संप्रभु राष्ट्र है और उसकी मालिक केवल फिलीपीन्स की जनता है और कोई नहीं. बता दें कि फिलीपीन्स में सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, रोड्रिगो डुटर्टे, अमेरिका, फिलीपीन्स, लाओस, आसियान सम्मेलन, Barack Obama, Rodrigo Duterte, USA, Philippines, Loas, ASEAN
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com