विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

अफवाह के बाद ओबामा की बेटियों का स्कूल खाली कराया गया

अफवाह के बाद ओबामा की बेटियों का स्कूल खाली कराया गया
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियां जिस स्कूल में पढ़ती हैं उसके परिसर में एक संदिग्ध थैला पड़े होने की खबर मिलने के बाद उसे कुछ देर के लिए खाली कराना पड़ा।

स्कूल के परिसर में संदिग्ध थैला पड़े होने की खबर फोन पर दी गई, जिससे वहां दहशत फैल गई और खुफिया सेवाओं तथा सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। जांच के बाद पता चला कि यह थैला वास्तव में किसी बच्चे का है।

वॉशिंगटन मैगजीन की खबर के अनुसार, स्कूल की आपातकालीन सतर्कता प्रणाली ने दिन में कहा, सिडवेल फ्रैंड्स स्कूल से एक आपात संदेश है। एक संदिग्ध फोन कॉल के बाद विस्कोन्सिन एवेन्यू परिसर की इमारतें खाली करा दी गईं। आगे की सूचना मिलने पर आपको जानकारी दी जाएगी। 14 वर्षीय मालिया और 11 वर्षीय साशा ओबामा वाशिंगटन स्थित सिडवेल फ्रैंड्स स्कूल में पढ़ती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Obama Daughters's School, बराक ओबामा, ओबामा की बेटियों का स्कूल