विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

रोहिंग्याओं के लिए 14,000 आश्रय स्थल बनाएगा बांग्लादेश

बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा कि वे कॉक्स बाजार जिले के कुतुपलोंग में रोहिंग्याओं के मौजूदा शरणार्थी शिविर के पास पर एक विशाल शिविर का निर्माण करेंगे.

रोहिंग्याओं के लिए 14,000 आश्रय स्थल बनाएगा बांग्लादेश
फाइल फोटो
कॉक्स बाजार:

बांग्लादेश सड़क किनारे, खेतों में और पहाड़ों पर शिविरों में रह रहे हजारों रोहिंग्या मुसलमानों के लिए 14,000 नये आश्रय स्थल बनाएगा. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रोहिंग्या विद्रोहियों के हमले के जवाब में म्यांमार सेना की कार्रवाई के बाद वहां से पलायन कर 4,00,000 रोहिंग्या 25 अगस्त के बाद से बांग्लादेश में पहुंच चुके हैं. बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा कि वे कॉक्स बाजार जिले के कुतुपलोंग में रोहिंग्याओं के मौजूदा शरणार्थी शिविर के पास पर एक विशाल शिविर का निर्माण करेंगे. कॉक्स बाजार जिला म्यांमार की सीमा से लगा हुआ है. बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन सचिव शाह कमाल ने कहा, ‘‘सरकार ने करीब 400,000 रोहिंग्याओं के लिए 14,000 आश्रय स्थलों का निर्माण करने का फैसला किया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमसे 10 दिनों में आश्रय स्थलों का निर्माण करने को कहा गया है. हर आश्रय स्थल में छह शरणार्थी परिवार रहेंगे.’’ कमाल ने कहा कि शिविर में उचित साफ सफाई, पानी एवं चिकित्सा सुविधाएं होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों की मदद लेंगे.’’

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि वे पलायन के स्तर से हैरान हैं. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने कहा कि वह मदद कार्य में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र की सभी एजेंसियों और निजी समूहों का एक समूह गठित करेगा.

VIDEO: रोहिंग्‍या संकट पर खास पेशकश



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com