खालिदा जिया (फाइल फोटो)
ढाका:
कनाडा की एक कंपनी को गैस क्षेत्र का अनुबंध देने में रिश्वत लेने के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया एक सुनवाई अदालत में उपस्थित होंगी। यह मामला जिया के प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान का है।
कनाडा की कंपनी से रिश्वत लेने का मामला
जिया के वकील महबूबुद्दीन खाकोन ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक वह कल दोपहर साढ़े ग्यारह बजे विशेष न्यायाधीश अदालत-9 में पेश होंगी।’ इस साल जून में हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने कनाडा की कंपनी एनआईकेओ को एक गैस क्षेत्र का अनुबंध देने को लेकर उन पर लगे रिश्वत के आरोप को रद्द करने की मांग की थी।
भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में भी आरोपी
यह मामला 2007 में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान लगाया गया था। भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री और 10 अन्य पर कनाडाई कंपनी से अपारदर्शी सौदा कर करीब 1. 78 अरब डॉलर का नुकसान कराने का आरोप लगाया गया था। जिया दो अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का सामना भी कर रही हैं। इनमें उनके दिवंगत पति एवं बीएनपी के संस्थापक जिया उर रहमान के नाम वाली दो धमार्थ संस्थाएं शामिल हैं।
कनाडा की कंपनी से रिश्वत लेने का मामला
जिया के वकील महबूबुद्दीन खाकोन ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक वह कल दोपहर साढ़े ग्यारह बजे विशेष न्यायाधीश अदालत-9 में पेश होंगी।’ इस साल जून में हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने कनाडा की कंपनी एनआईकेओ को एक गैस क्षेत्र का अनुबंध देने को लेकर उन पर लगे रिश्वत के आरोप को रद्द करने की मांग की थी।
भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में भी आरोपी
यह मामला 2007 में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान लगाया गया था। भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री और 10 अन्य पर कनाडाई कंपनी से अपारदर्शी सौदा कर करीब 1. 78 अरब डॉलर का नुकसान कराने का आरोप लगाया गया था। जिया दो अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का सामना भी कर रही हैं। इनमें उनके दिवंगत पति एवं बीएनपी के संस्थापक जिया उर रहमान के नाम वाली दो धमार्थ संस्थाएं शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया, रिश्वत लेने का मामला, कोर्ट में पेशी, कनाडा की कंपनी, गैस क्षेत्र, Bangladesh, Corruption, Canada, Ex PM Khaleda Zia