विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पाक में आतंकी हमलों की निन्दा की

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे और बलूचिस्तान में शिया जायरीनों पर हुए आतंकी हमलों की निन्दा की है तथा इस्लामाबाद से आतंकवाद से निपटने के प्रयासों को तेज करने को कहा है।

यहां बान के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, पाकिस्तान में हिंसा में बढ़ोतरी से महासचिव बेहद चिंतित हैं। बान ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और बलूचिस्तान में हुए हमलों सहित आतंकी हमलों की निन्दा की।

कराची में आतंकी हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और बलूचिस्तान में शिया जायरी पर हुए हमले में 25 लोगों की जान चली गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

बान ने पाकिस्तान सरकार से आतंकवाद और धार्मिक चरमपंथ से निपटने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बान की मून, कराची में हमला, आतंकी हमला, UN Chief Ban Ki-moon, Terror Attacks In Pakistan, Attack In Pakistan