विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

दस हजार लोगों की नौकरी खतरे में, ये बड़ी कंपनी दुनियाभर में करेगी छंटनी

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.

दस हजार लोगों की नौकरी खतरे में, ये बड़ी कंपनी दुनियाभर में करेगी छंटनी
निसान दुनियाभर में 10,000 पदों पर कर सकती है छंटनी 
तोक्यो:

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनायी है. जापानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है. 

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.

धोखाधड़ी के आरोप में बिज़नेसमैन लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई गिरफ्तार, हो सकती है 45 साल तक की जेल

कंपनी 25 जुलाई को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.

घर में 11 लाख के नकली नोट छापकर महंगी गाड़ी खरीदने पहुंची महिला...शोरूम में कैश दिखाते ही हुआ कुछ ऐसा

उल्लेखनीय है कि अमेरिका एवं यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी एवं फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है.

इनपुट - भाषा

VIDEO: यूं बदल सकते हैं आप अपनी कार की लुक...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com