विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

ऑस्ट्रेलिया के सरकारी चैनल ने 200 लोगों को नौकरी से निकाला

ऑस्ट्रेलिया के सरकारी चैनल ने 200 लोगों को नौकरी से निकाला
एबीसी पूरे संगठन से प्रबंधक पदों में 20 प्रतिशत की औसत कटौती करेगा.
कैनबरा: आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आगामी दिनों में 200 नौकरियों में कटौती करेगा. इसकी मदद से कंटेंट फंड बनाया जाएगा और क्षेत्रीय इलाकों में नए पद भी सृजित किए जाएंगे. प्रबंध निदेशक मिशेल गुथिरी ने कहा कि एबीसी पूरे संगठन से प्रबंधक पदों में 20 प्रतिशत की औसत कटौती करेगा.

कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि एक ही पद पर कई कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए भी कटौती की जाएगी.

मिशेल ने कहा कि प्रबंधन, सहायकों तथा एक ही पद पर कई कर्मियों की भूमिका में कटौती के कदम के तहत एबीसी से करीब 200 कर्मचारी जून तक जाएंगे.

बयान में कहा गया है कि कंटेंट फंड करीब पांच लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का होगा और इस राशि का इस्तेमाल क्षेत्रीय इलाकों में 18 महीने के भीतर 80 नए पदों के कर्मचारियों को किए जाने वाले भुगतान के लिए किया जाएगा. इसका उद्देश्य एबीसी के डिजिटल और वीडियो प्रसारण को ग्रामीण तथा क्षेत्रीय इलाकों तक पहुंचाना है.

एबीसी का आंतरिक पुनर्गठन भी किया जाएगा, जिसके तहत मुख्य मंडलों की संख्या 14 से घटाकर नौ कर दी जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, सरकारी नौकरी, जॉब कटौती, Australia, Government Jobs, Job Cuts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com