
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो बच्चों की मां 46 वर्षीया सैल्दान्हा शुक्रवार को किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के क्वार्टर में अचेतावस्था में मिली थी, जहां वह वरिष्ठ नर्स के रूप में काम करती थी।
2डे एफएम रेडियो के जॉकी माइकल क्रिश्चियन और मेल ग्रेग ने 46 वर्षीया नर्स जैसिन्था सैल्दान्हा की मौत को दुखद बताया।
दो बच्चों की मां 46 वर्षीया सैल्दान्हा शुक्रवार को किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के क्वार्टर में अचेतावस्था में मिली थी, जहां वह वरिष्ठ नर्स के रूप में काम करती थी। सैल्दान्हा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिडनी रेडियो स्टेशन के दो रेडियो जॉकी ने चार दिसम्बर को सुबह 5.30 बजे अस्पताल में फोन किया था। उस वक्त रिसेप्शनिस्ट नहीं थी, जिसके कारण सैल्दान्हा ने ही फोन उठाया। उन्होंने फोन कॉल ड्यूटी पर तैनात एक अन्य नर्स को स्थानांतरित कर दिया, जिन्होंने दोनों रेडियो जॉकी को डचेस ऑफ कैम्ब्रिज (केट मिडलटन) के बारे में जानकारी दी। केट को 3 दिसम्बर को सुबह कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस फर्जी फोन कॉल के खुलासे के बाद ब्रिटेन का शाही परिवार हैरान रह गया था। इसे लेकर ब्रिटिश मीडिया ने नाराजगी व्यक्त की।
'अ करंट अफेयर' के प्रस्तोता ट्रेसी ग्रिमसॉ ने जब साक्षात्कार के दौरान रेडियो जॉकी से पूछा कि फर्जी फोन करने विचार किसके दिमाग की उपज थी, तो क्रिश्चियन ने कहा कि यह विचार मजाकवश दिमाग में आया।
यह पूछे जाने पर कि जब उन्हें सैल्दान्हा की मौत के बारे में पता चला तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, दोनों रेडियो जॉकी रो पड़े। उन्होंने कहा, हम दुखी हैं, हमारी सहानुभूति उनके परिवार तथा मित्रों के साथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Australian Radio Host, Death Call Prank, Hoax Call, Kate Middleton, ऑस्ट्रेलियाई रेडियो जॉकी, फर्जी फोन से मौत, केट मिडिलटन