विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करेगा ऑस्ट्रेलिया

अंतरिक्ष उद्योग में करीब 11,500 लोगों के काम करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की अपनी खुद की कोई स्पेस एजेंसी नहीं है.

अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करेगा ऑस्ट्रेलिया
विश्व भर में अंतरिक्ष उद्योग में सालाना 318 अरब डॉलर का कारोबार होता है (फाइल फोटो)
एडिलेड: अंतरिक्ष उद्योग में करीब 11,500 लोगों के काम करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की अपनी खुद की कोई स्पेस एजेंसी नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब इस दिशा में काम करने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री सिमोन बर्मिघम ने घोषणा की कि देश अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करेगा. 2017 के इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस (आईएसी) के उद्घाटन समारोह के मौके पर सिमोन ने कहा कि यह निर्णय दक्षिण आस्ट्रेलिया और पूरे देश के लिए लाभकारी होगा.

पढ़ें: नासा की वेबसाइट पर 9 करोड़ लोगों ने अॉनलाइन देखा सूर्यग्रहण

उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की एक नई पीढ़ी को ब्रह्मांड और विज्ञान व इससे संबंधित विषयों की पढ़ाई के संभावित अवसर प्राप्त होंगे." 

पढ़ें: यूरोप का अंतरिक्ष यान मंगल पर उतरने के बाद आखिर कहां हो गया लापता? तलाश जारी

विश्व भर में अंतरिक्ष उद्योग में सालाना 318 अरब डॉलर का कारोबार होता है और अकेले ऑस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा 3.1 अरब डॉलर का है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार का अनुमान है कि एजेंसी के निर्माण से 2019 तक इस उद्योग का घरेलू मूल्य 14 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है. कार्यवाहक नवाचार एवं विज्ञान मंत्री मिशेलिया कैश ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आस्ट्रेलिया उद्योग के तेजी से होते विकास का हिस्सा होगा. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com