ऑस्ट्रेलिया में अवैध रूप से दाखिल होने की कोशिश कर रहे 41 श्रीलंकाई नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। इनमें चार तमिल भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 'बॉर्डर प्रोटेक्शन कमान' ने पिछले महीने कोकोस द्वीप के पश्चिम समुद्र में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश कर रही नौका (सीव) को पकड़ा था। इसके बाद से ही इनके भविष्य को लेकर चिंता बढ़ने लगी थी।
ऐसा दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए समुद्र में ही नौका पर सवार लोगों की पहचान करेगा और फिर उन्हें संबंधित देश के हवाले कर देगा जहां उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता था।
ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज स्वीकार किया कि उस नौका को श्रीलंका के सुपुर्द कर दिया गया जिस पर 41 लोग सवार हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, 'अवैध रूप से प्रवेश कर रहे 41 लोगों को कल श्रीलंकाई अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।' मंत्री ने कहा, 'हम लोगों की तस्करी करने वालों को अंतरराष्ट्रीय कनवेंसन के प्रति ऑस्ट्रेलिया के सहयोग को कमतर करने अथवा उसका फायदा उठाने की इजाजत नहीं देंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं