विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2019

ऑस्ट्रेलिया : 4 दिनों बाद मिला भारतीय छात्र का शव, तलाशी के दौरान बांध को भी कराया गया था खाली

आस्ट्रेलिया में लापता हो गये 21 वर्षीय एक भारतीय विद्यार्थी का शव सोमवार को विक्टोरिया के मैरीजविले क्षेत्र में मिला.

ऑस्ट्रेलिया : 4 दिनों बाद मिला भारतीय छात्र का शव, तलाशी के दौरान बांध को भी कराया गया था खाली
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मेलबर्न:

आस्ट्रेलिया में लापता हो गये 21 वर्षीय एक भारतीय विद्यार्थी का शव सोमवार को विक्टोरिया के मैरीजविले क्षेत्र में मिला. पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए एक स्थानीय बांध तक को खाली करा दिया था. मेलबर्न में शुक्रवार सुबह विश्वविद्यालय के छात्र पोशिक शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. बृहस्पतिवार दोपहर तक वह अपने दोस्तों के साथ था. 'द एज' ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि सोमवार को मैरीजविले के बाहरी इलाके में झाड़ियों में पोशिक का शव मिला. बृहस्पतिवार को वह दोस्तों से मामूली कहासुनी होने के बाद मैरीजविले के एक पब से अकेला निकल गया था. पुलिस ने कहा कि इस मौत को संदेहास्पद के तौर पर नहीं लिया जा रहा है. 

भारतीय छात्र ने APPLE सीईओ से पूछा- आप कैसे हैं, टिम एप्पल? जोर-जोर से हंसने लगे लोग

विक्टोरिया पुलिस, स्टेट इमरजेंसी सर्विस, कंट्री फायर ऑथोरिटी और विशेषज्ञ टीम के 90 से अधिक लोग पोशिक को ढूंढने में मैरीजविले और उसके आसपास जुटे थे. बचाव एवं राहत दल ने तो एक पूरे बांध को खाली करा दिया था. इस दल के अगुवा पुलिस इंस्पेक्टर डेविड रेयान ने कहा, 'उन्हें (परिवारवालों को) आशा थी कि जो प्रयास किया जा रहा है, उससे हम पोशिक को ढूंढ लेंगे लेकिन यह अच्छा नतीजा नहीं रहा' दरअसल शर्मा मेलबर्न के उपनगरीय क्षेत्र वेरीबे में रह रहा था और वह अपने दोस्तों के साथ लेक माउंटेन घूमने मैरीजविले गया था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com