विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2014

ऑस्ट्रेलिया के एक घर में 'चाकू मारकर' आठ बच्चों की हत्या

ऑस्ट्रेलिया के एक घर में 'चाकू मारकर' आठ बच्चों की हत्या
मेलबर्न:

डेढ़ साल से लेकर 15 साल की उम्र के आठ बच्चे एक घर में चाकू से वार किए जाने के कारण मृत मिले। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के कायर्न्‍स शहर की है।

पुलिस ने बताया कि चाकू के वार से घायल हुई एक 34-वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

यह घर मनूरा नाम के उपनगरीय इलाके में है। इसे पूरी तरह घेर लिया गया है और जासूस घर की तलाशी ले रहे हैं। पुलिस ने इसे एक 'दुर्दांत घटना' बताया। उसने जनता को चिंतित नहीं होने की सलाह दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया, घर की तलाशी के वक्त बच्चों के शव मिले थे और इन सभी की उम्र 18 माह से 15 साल के बीच है। क्वींसलैंड के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा आघात लगा है और वह पूरी तरह अचंभित हैं।

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। घायल महिला जांच में उनकी मदद कर रही है। इस घटना पर शोक जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने एक बयान में कहा कि यह एक 'जघन्य अपराध' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की हत्या, घर में बच्चों की लाशें, चाकू मारकर हत्या, मास स्टैबिंग, कायर्न्‍स, Mass-Stabbing, Australia Children Killed, Children Found Dead, Cairns Stabbing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com