विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

ऑस्ट्रेलिया : मृत्युदंड से पहले मंगेतर के साथ रचाई शादी

ऑस्ट्रेलिया : मृत्युदंड से पहले मंगेतर के साथ रचाई शादी
एंड्र्यू चान की मां विलाप करते हुए...
केनबरा: ऑस्ट्रेलिया में एक ड्रग (मादक पदार्थ) तस्कर ने इंडोनेशियाई जेल में मृत्युदंड दिए जाने से पहले अपनी मंगेतर के साथ शादी रचाई। यह जानकारी मीडिया ने मंगलवार को दी।

कैदी एंड्र्यू चान के भाई माइकल ने बताया कि एंड्र्यू ने सोमवार रात अपनी पत्नी के साथ समय बिताया। माइकल ने कहा, उन्होंने जेल के अंदर ही परिवार और करीबी मित्रों के साथ जश्न मनाया।

31 वर्षीय कैदी एंड्र्यू चान और म्यूरान सुकुमारन (33) को इंडोनेशिया में 8.2 किलोग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) की तस्करी करते हुए 2005 में गिरफ्तार किया गया था, जिसका मूल्य 40 अरब रुपये (31 लाख डॉलर) आंका गया था। मुकदमा चलने के बाद उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी।

समाचार चैनल एबीसी ने बताया कि दोनों कैदियों को नुसाकंमबांगन आइसलैंड के बेसी जेल में रखा गया था।

इंडोनेशियाई सरकार के अधिकारियों ने मृत्युदंड के सजायाफ्ता कैदियों को अगले सप्ताह मृत्युदंड देने का आदेश जारी किया है, जिनमें एंड्र्यू चान भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, मौत से पहले रचाई शादी, मृत्युदंड से पहले शादी, Andrew Chan, Australia, Execution, Andrew Chan Marries Fiancee