विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

अब तक के इतिहास में अगस्त 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रही दुनिया : नासा

अब तक के इतिहास में अगस्त 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रही दुनिया : नासा
न्यूयॉर्क: नासा वैज्ञानिकों द्वारा वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, 136 वर्षों में विश्व अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रहा. नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा, पिछले सबसे ज्यादा गर्म रहे अगस्त 2014 की तुलना में बीते महीने तापमान 0.16 सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया.

इसमें कहा गया है कि मौसमी तापमान चक्र जुलाई में आमतौर पर शिखर पर होता है. अगस्त, 2016 को जुलाई, 2016 से जोड़ा जा रहा है, जो अब तक का सबसे ज्यादा गर्म महीना रिकॉर्ड किया गया.

बीता महीना, साल 1951-1980 तक अगस्त के औसत तापमान की तुलना में 0.98 सेल्सियस अधिक गर्म दर्ज किया गया. अगस्त की रिकॉर्ड गर्मी ने अक्टूबर 2015 से लगातार 11 महीनों ने मासिक उच्चतम तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com