विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

यूनेस्को की अगली प्रमुख के लिए फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले के नाम पर मुहर

प्रमुख पद की इस दौड़ में उनके सामने कतर के एक उम्मीदवार थे लेकिन मध्यपूर्व में चल रहे तनावों को देखते हुए उनकी बजाए ऑद्रे का चयन किया गया.

यूनेस्को की अगली प्रमुख के लिए फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले के नाम पर मुहर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेरिस: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड ने फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को संयुक्त राष्ट्र की इस सांस्कृतिक एजेंसी की अगली नेता के रूप में चुना है. प्रमुख पद की इस दौड़ में उनके सामने कतर के एक उम्मीदवार थे लेकिन मध्यपूर्व में चल रहे तनावों को देखते हुए उनकी बजाए ऑद्रे का चयन किया गया. अमेरिका ने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह यूनेस्को से अपना नाम वापस ले रहा है जिससे कई दिनों तक चलने वाला यह चुनाव काफी प्रभावित हुआ और एजेंसी के वित्तपोषण और भविष्य में मिलने वाले निर्देशों के प्रति चिंता गहरा गई.

अजोले, बुल्गारिया की महानिदेशक इरिना बोकोवा की जगह लेंगी जिनका आठ साल का कार्यकाल, वित्तीय मुश्किलों और फलीस्तीन को सदस्य के तौर पर शामिल करने के कारण आलोचनाओं का सामना करने वाला रहा.

यह भी पढ़ें : यूनेस्को से बाहर होने के बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों को भी चेताया

बृहस्पतिवार को अमेरिका और इस्राइल ने कहा था कि इस्राइल-विरोधी कथित पक्षपात के कारण वह पेरिस की इस संस्था से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं. ऑद्रे ने मंच से किए गए एक संक्षिप्त संबोधन में कहा कि यूनेस्को की समस्याओं का समाधान उसमें सुधार कर किया जाना चाहिए न कि अमेरिका और इस्राइल की झिड़की से मुंह मोड़ लेने से.

VIDEO : देश का पहला वर्ल्ड हेरिटेज शहर बना अहमदाबाद​


उन्होंने कहा, 'संकट के इस समय में, मेरा मानना है कि हमें यूनेस्को में पहले से कहीं ज्यादा निवेश करना चाहिए, इसे फिर से बढ़ावा और समर्थन देना चाहिए और इसमें सुधार करना चाहिए. और इससे निकलना नहीं चाहिए.' यूनेस्को की महासभा अगले हफ्ते कार्यकारी बोर्ड द्वारा चुनी गईं नेता के नाम पर मुहर लगाएगी लेकिन वह मात्र एक औपचारिकता होगी.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com