विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

इराक में पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादी हमला, 30 की मौत

किरकुक (इराक): उत्तरी इराकी शहर किरकुक में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने कार बम विस्फोट कर दिया और फिर बंदूकधारियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, जिससे करीब 30 लोग मारे गए तथा लगभग 70 घायल हो गए।

शहर के आपात सेवा विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल नाताह मोहम्मद साबर ने कहा कि आतंकवादियों ने परिसर को नियंत्रण में लेने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। उन्होंने बताया कि हमलावर सुबह शहर के मध्य में पहुंचे। आतंकवादियों के पास बंदूकें, ग्रेनेड और आत्मघाती जैकेट थे।

कार बम विस्फोट के बाद जब वहां अफरातफरी मच गई, तो आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की। साबर ने कहा कि हमले में जहां कई लोग हताहत हुए हैं, वहीं आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान हुआ है।

इस हमले से इराक में पिछले कुछ दिनों से फैली शांति खत्म हो गई है। किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक में अल कायदा के मुख्य गुट सहित सुन्नी आतंकवादी अक्सर सुरक्षा बलों और सरकार को निशाना बनाते रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक आतंकवादी हमला, किरकुक, Iraq, Iraq Terror Attack