लागोस:
नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में स्थित एक अग्रणी समाचार पत्र के कार्यालय पर आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को उड़ा दिया। इस विस्फोट में कम से कम 37 लोग मारे गए जबकि 100 अन्य घायल हो गए। अखबार के कडूना राज्य स्थित कार्यालय में भी विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए।
सेफलाइफ फाउंडेशन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक अबिसोला फर्नाडीस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दिस डे नामक समाचार पत्र के अबूजा में स्थित कार्यालय में हुए विस्फोट के बाद कम से 37 शव ले जाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने विस्फोट स्थल पर पीड़ितों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में कम से कम 100 और लोग घायल हुए हैं।
कडूना राज्य पुलिस के प्रवक्ता अमिनू लवान ने सिन्हुआ को बताया कि यहां हुए अखबार के कार्यालय पर हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
'नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' के प्रवक्ता यूशाउ ए. शुएब ने कहा कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि कडूना में जहां विस्फोट हुआ वहां दिस डे, दि सन और दि मोमेंट सहित कई अखबारों के कार्यालय हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सेफलाइफ फाउंडेशन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक अबिसोला फर्नाडीस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दिस डे नामक समाचार पत्र के अबूजा में स्थित कार्यालय में हुए विस्फोट के बाद कम से 37 शव ले जाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने विस्फोट स्थल पर पीड़ितों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में कम से कम 100 और लोग घायल हुए हैं।
कडूना राज्य पुलिस के प्रवक्ता अमिनू लवान ने सिन्हुआ को बताया कि यहां हुए अखबार के कार्यालय पर हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
'नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' के प्रवक्ता यूशाउ ए. शुएब ने कहा कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि कडूना में जहां विस्फोट हुआ वहां दिस डे, दि सन और दि मोमेंट सहित कई अखबारों के कार्यालय हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं