विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

लीबिया में चुनाव आयोग दफ्तर पर हमला, कम से कम 14 की मौत

इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक का दावा- हमला इस्लामिक स्टेट ने किया

लीबिया में चुनाव आयोग दफ्तर पर हमला, कम से कम 14 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
बेनगाजी: लीबिया की राजधानी त्रिपोली में बुधवार को चुनाव आयोग के कार्यालय पर हुए हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई.

चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने कार्यालय से गहरा काला धुआं निकलते देखा और गोलीबारी की आवाज सुनी. इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने दावा किया है कि इस हमले को इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है. अमाक ने दावा किया “दो आत्मघाती हमलावरों ने त्रिपोली में उच्च चुनाव आयोग के मुख्यालय पर हमला किया.”

यहां की अंतरराष्ट्रीय समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) ने कहा कि वह ‘कायरतापूर्ण आत्मघाती हमले के परिणामों’ से निपट रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से काला धुआं निकलते हुए देखा और गोलियों की आवाज सुनी.

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस ‘आतंकी हमले’ की निंदा की है और इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. संयुक्त राष्ट्र मिशन ने ट्विटर पर कहा ‘‘इस तरह के हमले लीबिया को राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने से रोक नहीं सकते हैं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com