विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2014

इस्राइल ने सैनिकों की वापसी शुरू की, संरा विद्यालय पर हमले में 10 मरे

गाजा:

इस्राइल ने भले ही गाजा से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के एक विद्यालय पर उसके ताजा हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए एवं 30 अन्य घायल हो गए। इस तरह इन हमलों में अब तक 1,766 लोग मारे जा चुके हैं।

गाजा पट्टी के दक्षिण में इस विद्यालय में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ले रखी थी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने बताया कि मिस्र की सीमा से सटे रफाह में संयुक्त राष्ट्र के विद्यालय पर हमले में 30 लोग घायल हो गए।

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता कैप्टन रोनी कप्लान ने कहा, ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। हम अपनी सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सैनिकों का पुनर्मूल्यांकन और पुर्नसंगठन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आतंकी सुरंगों को नष्ट करना इस्राइल की प्राथमिकता है और इस्राइल उसे पूरा किए बगैर नहीं लौटेगा।

उन्होंने कहा, हम अब भी चौकस हैं। अन्य सुरक्षा सूत्रों का अनुमान है कि घुसपैठ के लिए बनी सुरंगों की कमोबेश पहचान कर ली गई है और उन्हें नष्ट करना महज कुछ दिनों की बात है।

अधिकारियों के मुताबिक, रफा में इस्राइली हमले में एक परिवार के नौ सदस्यों की भी मौत हो गई। इसी के साथ ही अब तक 1,766 फलस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं और 9,320 से अधिक लोग घायल हुए। मारे गए लोगों में 398 बच्चे, 207 महिलाएं और 74 बुजुर्ग हैं। संघर्ष का आज 27 वां दिन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, गाजा पर हमला, संयुक्त राष्ट्र स्कूल पर हमला, Israel, Attack On Israel, Attack On UN School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com