ह्यूस्टन:
अमेरिकी शटल यान अटलांटिस मंगलवार सुबह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अलग हो गया। अब इसने पृथ्वी के लिए अपनी अंतिम यात्रा शुरू कर दी है। प्रशांत महासागर से करीब 350 किलोमीटर ऊपर भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर अटलांटिस आईएसएस से अलग हुआ। उसे आईएसएस से 182 मीटर दूर लाने में कई मिनट लगे। इस तरह अपने 30 साल के शानदार अभियान की अंतिम यात्रा पूरी कर यह अब धरती पर लौटने को तैयार है। इससे पहले सोमवार को आईएसएस के अंतरिक्ष यात्रियों ने अटलांटिस के अंतरिक्ष यात्रियों को विदाई दी। अटलांटिस के कमाण्डर क्रिस फेर्ग्यूसन ने कहा, यात्रा पूरी तरह आनंददायक रही। आईएसएस में मौजूद नासा के इंजीनियर रोनाल्ड गारान ने कहा, आप हमें याद आएंगे। हम धरती पर आपसे फिर मिलेंगे। फेर्ग्यूसन ने कहा, अलविदा आईएसएस हमें तुम पर नाज है। अटलांटिस में नौ अंतरिक्ष यात्री हैं। इस अभियान में अटलांटिस ने आईएसएस में कई उपकरण और अन्य सामान पहुंचाए। उसके बृहस्पतिवार को तड़के फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में उतरने की उम्मीद है। इसके साथ ही अमेरिका का शानदार शटल अभियान पूरा हो जाएगा। नासा के सहयोग से एक निजी कंपनी अब नया अंतरिक्ष यान और रॉकेट तैयार करेगी, जिसके 2015 के आसपास तक बनने की उम्मीद है। तब तक आईएसएस में अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए नासा को रूस के सोयूज रॉकेटों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अटलांटिस, अंतरिक्ष स्टेशन