विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

फिलीपीन में 7.2 तीव्रता का भूकंप, 85 लोगों की मौत

फिलीपीन में 7.2 तीव्रता का भूकंप,  85 लोगों की मौत
भूकंप के बाद की तस्वीर
मनीला:

मध्य फिलीपीन में आज सुबह आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई, जिससे कई इमारतें और ऐतिहासिक चर्च ढह गए।

बोहोल के पुलिस प्रमुख डेनिस आगस्टिन ने बताया कि उनके प्रांत में 69 लोगों की मौत हो गई जबकि निकटवर्ती सेबू प्रांत में 16 लोगों की और सिक्विजोर द्वीप में एक अन्य की मौत हुई।

भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बज कर 12 मिनट पर आया। इसका केन्द्र 33 किलोमीट की गहराई में बोहोल द्वीप के कारमेन शहर में स्थित था। कारमेन शहर में अनेक इमारतें ढह गईं। सड़कों में दरारें आ गईं और पुल गिर गए।

भूकंप से सेबू शहर में व्यापक नुकसान पहुंचा। बोहोल के निकट बसे इस घनी आबादी वाले शहर में कुछ जगहों पर छत गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई।

भूकंप के मुख्य झटके के बाद लगातार अन्य झटके भी आते रहे। इससे डरे सहमे लोग घरों, इमारतों और अस्पतालों से बाहर निकल आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com