विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2018

ईरान में सैन्य परेड पर हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत

ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए.

ईरान में सैन्य परेड पर हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत
अभी तक किसी भी संगठन ने अहवाज में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
तेहरान:

ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए. किसी भी संगठन ने अहवाज में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. परेड में हिस्सा ले रहे सैनिकों, परेड देख रहे लोगों और सरकारी अधिकारियों पर गोलियां बरसायी गयी. सरकारी ईरना समाचार एजेंसी ने सूत्र के हवाले से कहा कि हमले में 24 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 53 लोग जख्मी हो गए. इस्लामिक स्टेट समूह ने पिछले साल ईरान पर हमला किया था और क्षेत्र में अरब के अलगाववादियों ने पूर्व में पाइपलाइनों को निशाना बनाया था.

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग आज, रूस से हथियार खरीद पर होगी चर्चा

हमले के तुरंत बाद ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने क्षेत्रीय देशों और उनके अमेरिकी आकाओं पर दोष मढ़ा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ईरान अपने लोगों की रक्षा के लिए तुरंत और निर्णायक कदम उठाएगा’’. सरकारी टेलीविजन में अहवाज के कुद्स पर हमले के तुरंत बाद की तस्वीर दिखायी गयीं. खुजेस्तान के गवर्नर गोलामरेजा शरिआती ने आईआरएनए समाचार एजेंसी को बताया कि दो बंदूकधारी मारे गए और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. आरंभिक खबरों में कहा गया था कि हमलावर ‘तकफिरी’ हैं. इस शब्द का पहले इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट समूह के लिए किया जाता था. 

इराक के मुद्दे पर अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए ने ईरान को चेताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com