विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

मानसिक रूप से बीमार जर्मनी वासी ने ऑस्ट्रिया की ट्रेन में यात्रियों को घोंपा चाकू

मानसिक रूप से बीमार जर्मनी वासी ने ऑस्ट्रिया की ट्रेन में यात्रियों को घोंपा चाकू
पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है
वियना: जर्मनी के मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने पश्चिम ऑस्ट्रिया में एक ट्रेन में चाकू से दो यात्रियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वोरालबर्ग प्रांत के ब्रेगंज शहर में यात्रा कर रहे 60 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक कूद पड़ा और 19 वर्षीय एक व्यक्ति के पेट और पीठ में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमलावर मुड़ा और 17 वर्षीय एक युवक पर हमला कर उसकी नाक पर चाकू चला दिया. उसकी हरकत पर तब रोक लग सकी जब ट्रेन एक स्टेशन पर रुकी और दो अधिकारियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया. दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस प्रवक्ता होर्स्ट स्पिटजोफर ने बताया, 'व्यक्ति के प्रवास का रिकॉर्ड नहीं है. वह मानसिक रूप से बीमार है और हमें यह आतंकवादी हमला नहीं लगता.'

कुछ दिनों पहले स्विटजरलैंड के 27 वर्षीय एक नागरिक ने चाकू लेकर खूब दहशत मचाते हुए एक यात्री की हत्या कर दी और पांच को घायल कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, ऑस्ट्रिया, ट्रेन पर हमला, Germany, Austria, Knife Attack On Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com