विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2021

कोरोना के बीटा वैरिएंट के खिलाफ एस्ट्राजेनेका ने बूस्टर वैक्सीन का किया परीक्षण

बीटा वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. डेल्टा वैरिएंट की तरह यह वायरस भी कई देशों में फैल चुका है और विशेषज्ञों ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है.

कोरोना के बीटा वैरिएंट के खिलाफ एस्ट्राजेनेका ने बूस्टर वैक्सीन का किया परीक्षण
Beta Variant सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था
लंदन:

कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड तैयार करने वाली एस्ट्राजेनेका ने बूस्टर वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया है.एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की बूस्टर वैक्सीन का ट्रायल दुनिया भर में करीब 2250 प्रतिभागियों पर किया जाएगा. कोविड-19 की बूस्टर वैक्सीन (COVID 19 booster vaccine ) में उसी आधार का इस्तेमाल किया गया है, जो मुख्य वैक्सीन में है. इसमें सिर्फ स्पाइक प्रोटीन में मामूली जेनेटिक बदलाव किया गया है, ताकि यह बीटा वैरिएंट (Beta variant) का मुकाबला कर सके. यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. डेल्टा वैरिएंट की तरह यह वायरस भी कई देशों में फैल चुका है और विशेषज्ञों ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है. इसमें अफ्रीका, ब्राजील और पोलैंड जैसे देश शामिल हैं. इस बूस्टर डोज का ट्रायल कोविशील्ड या फाइजर जैसी एमआरएनए वैक्सीन (mRNA vaccine)  लेने वाले प्रतिभागियों पर भी किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com