विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

किसी देश के मूल्यांकन का पैमाना मीडिया की हेडलाइंस नहीं हो सकती : मोदी

किसी देश के मूल्यांकन का पैमाना मीडिया की हेडलाइंस नहीं हो सकती : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटिश मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतीत को लेकर की जा रही आलोचनाओं का परोक्ष जवाब देते हुए उन्होंने शुक्रवार को कहा कि किसी देश का मूल्यांकन करने के लिए समाचारपत्रों और टीवी की हेडलाइन्स को पैमाना नहीं माना जा सकता है।

मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत केवल वह नहीं है जितना अखबारों में दिखता है। भारत उससे कहीं बड़ा है। सवा सौ करोड़ की आबादी वाला भारत कहीं बड़ा और बेहतर है जो टीवी की स्क्रीन से कहीं अधिक व्यापक है।

उल्लेखनीय है कि मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान ब्रिटिश मीडिया के एक वर्ग ने उनके अतीत के बारे में कही गई बातों और उनके मानवाधिकारों से संबंधित रिकॉर्ड की खबरों और भारत में कथित असहिष्णुता को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिटिश मीडिया, आलोचना, PM Modi, British Media, Criticism