बेरूत:
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिया के मामलों में हस्तक्षेप करने वाले किसी भी देश को परिणाम भुगतने होंगे। असद ने यह बात सरकारी टीवी चैनल पर एक साक्षात्कार में कही। उनकी 40 साल की सत्ता के खिलाफ मार्च के मध्य में शुरू हुए विद्रोह के बाद यह उनका चौथा सार्वजनिक बयान है। उन्होंने सीरिया में सुधार की योजनाओं को दोहराते हुए कहा कि सुधार के लिए बनायी गई समिति को अध्ययन करने में कम से कम छह महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया में स्थिति भले ही खतरनाक लग रही हो मगर हम इससे निपटने में सक्षम हैं।