विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर मर्केल संग की 'चाय पे चर्चा' और किया 'मेक इन इंडिया' का आह्वान

हेनोवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में वैश्विक विनिर्माणकार्य का केंद्र बनने की भारी क्षमता है और उन्होंने दुनिया को सबसे तीव्र गति से वृद्धि कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया।

भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय स्टॉल और बाकी प्रदर्शनी को देखा। मोदी ने भारतीय पवेलियन में जर्मनी की चांसलर को चाय और स्नैक्स की भी पेशकश की।

मोदी ने दुनिया के सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी हनोवर मेसे में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ 'भारतीय पवेलियन' का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। भारत की युवा आबादी व मांग दुनिया को भारत की ओर आकर्षित कर रही है।' भारत इस प्रदर्शनी में भागीदार देश है। मोदी ने कहा कि न केवल जर्मनी बल्कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विनिर्माण हब (केंद्र) बनने की जोरदार क्षमता है। मोदी ने कहा, 'विनिर्माण की कम लागत, कामकाज के दक्ष संचालन, परिशुद्ध विनिर्माण से भारत विनिर्माण केंद्र में वैश्विक इंजन बन सकता है।'

मोदी ने पूरी दुनिया को भारत आने का न्योता देते हुए देश के साथ भागीदारी बढ़ाने को कहा। उन्होंने दुनिया से भारत में अवसरों का लाभ उठाने को कहा, जिससे सफलता की नई उंचाइयों को छुआ जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की सभी प्रकार की रेटिंग एजेंसियां कह रही हैं कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। वहीं मर्केल ने कहा कि भारत ने प्रदर्शनी में जो दिखाया है, वह उससे काफी प्रभावित हैं।

जर्मनी की चांसलर ने कहा, 'भारत ऐसा देश है जहां काफी युवा आबादी है। लोग जो रोजगार चाहते हैं, अपने देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।' मर्केल ने कहा कि जब आप लोकतंत्र, नवप्रवर्तन क्षमता व समृद्धि पर विचार करते हैं, तो भारत का भविष्य है। 'आपका देश एक अच्छा उदाहरण है, जो आसानी से संभव है।'

जर्मनी की नेता ने कहा कि उनका देश भारत के साथ एक नजदीकी भागीदारी का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हनोवर प्रदर्शनी से हमारे संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि जर्मनी इस भागीदारी का विकास करने को तैयार है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, जर्मनी में पीएम मोदी, भारतीय अर्थव्यवस्था, PM Modi, PM Modi In Germany, Indian Economy, एजेंला मर्केल, जर्मनी, भारतीय पवेलियन, चाय पे चर्चा, Chai Pe Charcha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com