विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2011

फंदे पर लटके मिले अर्जेंटीना के मंत्री

लंदन: उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में एक सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के एक 33 वर्षीय मंत्री को उनके होटल के कमरे में फांसी पर लटकते पाया गया। इस घटना की वजह से अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को बैठक बीच में छोड़कर जाना पड़ा। बीबीसी के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मालूम पड़ता है कि विदेश व्यापार उप मंत्री इवान हेयन ने आत्महत्या की है लेकिन घटना की जांच जारी है। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डी किर्चनेर की सरकार में उभरते नेता हेयन दक्षिण अमेरिकी व्यापार गुट मर्कोसुर शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे। इस गुट में अर्जेटीना, ब्राजील, पाराग्वे और उरुग्वे शामिल हैं। मीडिया की रपटों में कहा गया कि हेयन के बारे में समाचार मिलते ही राष्ट्रपति फर्नाडीज बैठक बीच में छोड़कर चली गईं। राष्ट्रपति को बाद में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जेंटीना, मंत्री, आत्महत्या, Arjentina, Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com