विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

अर्जेंटीना : सांसद की स्तनपान कराने वाली फोटो सुर्खियों में

अर्जेंटीना : सांसद की स्तनपान कराने वाली फोटो सुर्खियों में
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन: अर्जेंटीना में संसद की एक बैठक के दौरान एक राजनीतिज्ञ द्वारा अपनी नवजात बेटी को स्तनपान कराने से संबंधित फोटो सोशल मीडिया में सुर्खियों में है।

'इंडिपेंडेंट' द्वारा शुक्रवार को जारी रपट के मुताबिक, सांसद विक्टोरिया डोंडा पेरेज अर्जेंटाइन नेशनल कांग्रेस की बैठक के दौरान अपने आठ महीने की बच्ची को स्तनपान करा रही थीं।

इस घटना ने उन्हें महिलाओं के बीच रोल मॉडल बना दिया है तथा घटना ने अपने बच्चे को पूरा वक्त देने वाली महिला के रूप को भी दिखाया है, जो अपने काम और बच्चे की देखभाल के बीच संतुलन बना रही थीं।

इस घटना ने ब्रेलफीज अभियान को भी बढ़ावा दिया है, जो सार्वजनिक स्थान पर बिना किसी डर के स्तनपान कराने की इजाजत देता है।

इस अभियान की शुरुआत इसी साल सोशल मीडिया में हुई थी।

सार्वजनिक स्थान पर स्तनपान कराने के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने के कारण सार्वजनिक स्थान पर स्तनपान कराना एक चर्चित मुद्दा बन गया है।

इसी महीने ब्रिटेन में एक कपड़े की दुकान से गार्ड ने एक महिला को इसलिए निकाल दिया था, क्योंकि वह दुकान में एक कोने में अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्तनपान, अर्जेंटीना की संसद, अर्जेंटीना की सांसद, सोशल मीडिया, सांसद विक्टोरिया डोंडा पेरेज, Breast Feeding, Argentian Parliamentarian, Social Media, Victoria Donda Perege
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com