विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति बने अल्बटरे फर्नांडीज

फर्नांडिज ने कहा, "मैं बिना किसी भेद-भाव के अर्जेंटीना को अपने पैरों पर खड़ा करने का आपसे आह्वान करने आया हूं, ताकि यह कदम से कदम मिलाकर गरिमा व सामाजिक न्याय के साथ विकास के पथ पर चलना शुरू कर सके."

अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति बने अल्बटरे फर्नांडीज
अल्बटरे फर्नांडीज ने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
ब्यूनस आयर्स:

अल्बटरे फर्नांडीज ने नेशनल कांग्रेस में एक समारोह में अर्जेटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में फर्नांडीज ने एकजुट होकर देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने का आग्रह किया.

फर्नांडिज ने कहा, "मैं बिना किसी भेद-भाव के अर्जेंटीना को अपने पैरों पर खड़ा करने का आपसे आह्वान करने आया हूं, ताकि यह कदम से कदम मिलाकर गरिमा व सामाजिक न्याय के साथ विकास के पथ पर चलना शुरू कर सके."

60 साल के फर्नांडीज ने अपने पूर्ववर्ती मौरिसियो मैक्री से पदभार संभाला.

फर्नांडीज ने कहा कि नई सरकार कर्ज के बोझ को कम करने और एक उत्पादक अर्थव्यवस्था के विकास को फिर से शुरू करने का प्रयास करेगी जिससे देश का निर्यात बढ़ेगा और इस तरह से भुगतान करने की क्षमता पैदा करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com