सना:
यमन के संकटग्रस्त राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह रविवार को खाड़ी अरब के मध्यस्थों से मिले प्रस्ताव पर तैयार हो गए जिसमें उन्हें 30 दिन में पद से हटने और सत्ता उपराष्ट्रपति को सौंपने की बात है। प्रस्ताव के अनुसार ऐसा करने पर ही सालेह को मुकदमे से छूट मिलेगी। देश में सालेह के तत्काल सत्ता छोड़ने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आज कहा कि उसने समझौते के नवीनतम मसौदे को स्वीकार कर लिया है लेकिन उसमें कुछ शर्तें हैं।