विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल

बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल
सातखिरा जिले में भबसिंधु राय पर मंदिर में हमला किया गया (AFP तस्वीर)
ढाका: बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों ने 48 साल के एक हिंदू पुजारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना से एक ही दिन पहले ISIS आतंकियों ने एक हिंदू पुजारी और एक बौद्ध नेता की धारदार हथियार से हमला करके निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक सातखिरा जिले में श्री श्री राधा गोविंद मंदिर के भबसिंधु राय पर उस समय मंदिर में हमला किया गया जब वह सो रहे थे। सात से आठ हमलावरों ने पुजारी के घर का दरवाजा खटखटाया। पुजारी ने यह सोचकर दरवाजा खोला कि बाहर रात में पहरा देने वाला गार्ड होगा, लेकिन तभी हमलावर घर में घुस आए और उन्होंने धारदार हथियारों से उनके सीने एवं पीठ पर हमला किया। पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राजनयिक क्षेत्र के रेस्त्रां पर हमला
पीड़ित की पत्नी समित्रा बोर के हवाले से पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी के पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से फरार हो गए। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब कुछ ही घंटों पहले बंदूकधारी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र में एक रेस्त्रां में घुस आए और उन्होंने कई विदेशियों समेत 20 लोगों को बंधक बना लिया था। इस रेस्त्रां में हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और 30 लोग घायल हो गए। इससे पहले ISIS के आतंकियों ने बांग्लादेश में एक हिंदु पुजारी और बौद्ध नेता की शुक्रवार को हत्या कर दी थी जबकि एक और हिन्दू व्यक्ति हमले में बाल बाल बच गया था।

मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी कार्यकर्ताओं, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हाल में कई हमले हुए हैं। संदिग्ध इस्लामवादियों ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं और हिंदू, ईसाई एवं मुस्लिम सूफियों एवं शियाओं समेत अल्पसंख्यक धर्मों के अनुयायियों पर हमले किए हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com