विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2011

हिन्दू काउंसिल के भनोट होंगे शाही शादी में शामिल

लंदन: शाही शादी में यूके हिंदू काउंसिल के अनिल भनोट को भी बुलाया गया है। भनोट प्रिंस विलियम और केट को संगमर्मर की तख्ती देंगे जिस पर पारंपरिक हिन्दू बधाई संदेश लिखा हुआ है। वहीं दूसरे धार्मिक नेताओं को भी न्योता दिया गया है। इसमें जैन एकेडमी के प्रेसिडेंट नट्टूभाई शाह, नेटवर्क सिख ऑर्गेनाइजेशन यूके के इंद्रजीत सिंह और लंदन बुद्धिस्ट विहार के बोगोडा सीलाविमाला शामिल हैं। वहीं इस शादी में दुनियाभर की 1900 हस्तियां शामिल होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल भनोट, शाही शादी, जोड़ा