प्रतीकात्मक तस्वीर
दुबई:
अगर आप लॉटरी से लाखपति-करोड़पति बनने पर विश्वास नहीं करते हैं तो ये खबर आपको यकीन दिला देगी. एक भारतीय ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी फ्री मीलेनियम ड्रा में 10 लाख डॉलर का इनाम और वह उन भारतीयों की सूची में शामिल हो गया जो लॉटरी के माध्यम से लखपति हो गये हैं. अब तक 124 भारतीय दुबई ड्यूटी फ्री मीलेनियम मीलेनियर में 10-10 लाख डॉलर जीत चुके हैं. यह लॉटरी 1999 में शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें - अबू धाबी में खुली इस भारतीय की किस्मत, झटके में बन बैठा करोड़पति, जीते इतने करोड़ रुपये
दुबई की खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि सीरीज 263 में बेंगलुरु के टॉम अरकल मणि का टिकट नंबर 2190 जब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कॉनकॉर्स डी में लॉटरी में निकला तो वह दुबई ड्यूटी फ्री डॉलर लखपति की लंबी फेहरिस्त में शामिल हो गये. 38 साल के मणि एक अंतरराष्ट्रीय कार्ड कंपनी में कार्यकारी की नौकरी करते हैं और उन्होंने पिछले साल यह टिकट खरीद था.
इस जीत पर मणि ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं और मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 10 लाख डॉलर जीत गया. मेरे जीवन में इस सबसे बड़ी खबर के लिए दुबई ड्यूटी फ्री को धन्यवाद.’
VIDEO: आईपीएल की नीलामी में नाथू सिंह की लगी लॉटरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें - अबू धाबी में खुली इस भारतीय की किस्मत, झटके में बन बैठा करोड़पति, जीते इतने करोड़ रुपये
दुबई की खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि सीरीज 263 में बेंगलुरु के टॉम अरकल मणि का टिकट नंबर 2190 जब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कॉनकॉर्स डी में लॉटरी में निकला तो वह दुबई ड्यूटी फ्री डॉलर लखपति की लंबी फेहरिस्त में शामिल हो गये. 38 साल के मणि एक अंतरराष्ट्रीय कार्ड कंपनी में कार्यकारी की नौकरी करते हैं और उन्होंने पिछले साल यह टिकट खरीद था.
इस जीत पर मणि ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं और मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 10 लाख डॉलर जीत गया. मेरे जीवन में इस सबसे बड़ी खबर के लिए दुबई ड्यूटी फ्री को धन्यवाद.’
VIDEO: आईपीएल की नीलामी में नाथू सिंह की लगी लॉटरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं