विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी भारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक

वह एरिजोना के आठवें कांग्रेसी जिले से चुनाव लड़ेंगी जो फीनिक्स के इर्द-गिर्द केंद्रित पांच प्रधान शहरी जिलों में से एक है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी भारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक
हीरल तिपिरनेनी भारतीय मूल की एक अमेरिकी चिकित्सक है.
वाशिंगटन: एरिजोना की भारतीय मूल की एक अमेरिकी चिकित्सक ने वर्ष 2018 के आम चुनावों में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.आपात कक्ष चिकित्सक और कैंसर शोध समर्थक हीरल तिपिरनेनी ने कहा कि वह समस्याओं को सुलझाने और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में यकीन रखती हैं. वह एरिजोना के आठवें कांग्रेसी जिले से चुनाव लड़ेंगी जो फीनिक्स के इर्द-गिर्द केंद्रित पांच प्रधान शहरी जिलों में से एक है. वह डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढे़ं : अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति को टेलीफोन धोखाधड़ी योजना से जुड़े मामले में 40 महीने की कैद

वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रेंट फ्रैंक्स के नियंत्रण वाले इस आठवें कांग्रेसी जिले में एशियाई मूल के लोगों की संख्या 2.8 प्रतिशत से भी कम है और यहां की 87 प्रतिशत से अधिक आबादी श्वेतों की हैं.

VIDEO : मोदी की यात्रा से मजबूत होंगे भारत-अमेरिकी संबंध​

हीरल ने एक बयान में कहा 'मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं..लेकिन मैंने विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ काम किया है, और मैं वादा करती हूं कि मैं उसी प्रकार से रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ काम करते हुए यह टीम-उन्मुखी दृष्टिकोण लेकर आउंगी ताकि जिन परिणामों की हमें जरूरत है वह हासिल किए जा सकें.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com