विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

पीएम मोदी ने ढाका में राजकीय भोज में लिया इन व्यंजनों का आनंद

पीएम मोदी ने ढाका में राजकीय भोज में लिया इन व्यंजनों का आनंद
ढाका: बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से आयोजित राजकीय भोज में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लजीज़ शाकाहारी पकवान परोसे गए।

इस भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। हसीना के आग्रह पर ममता इस भोज में शामिल हुईं और इसके लिए उन्होंने ढाका से कोलकाता लौटने के अपने कार्यक्रम में भी कुछ घंटे का विलंब किया।

पैन पैसेफिक सोनारगांव होटल में आयोजित इस भोज में हसीना सरकार के वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष भारतीय एवं बांग्लादेशी राजनयिक शामिल हुए। मोदी इसी होटल में ठहरे हुए हैं।

इस भोज में मोदी के लिए शाकाहारी शामी कबाब, पनीर बटर मसाला, दाल तड़का और हैदराबादी शाकाहारी बिरयानी परोसी गई। प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं।

पकवानों में बंगाली पकवान पोटोल डोलना, खिचड़ी और कच्चे आम की चटनी भी परोसी गई। इस भोज में शामिल दूसरे व्यंजनों में खमन ढोकला, सलाद भी शामिल रहा। मेहमानों के लिए रसगुल्ले और फल भी थे।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेख हसीना, नरेंद्र मोदी, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, बांग्लादेश, पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा, बांग्लादेश में पीएम मोदी, Sheikh Hasina, Narendra Modi, Bangladesh, Modi In Bangladesh