विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

एशिया मूल की पहली अमेरिकी पत्रकार, जो U.S. राष्ट्रपति पद की बहस का करेंगी संचालन

न्यूज ऑवर से जुड़ने से पहले नवाज एबीसी न्यूज में एंकर और संवाददाता रह चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को कवर किया था.

एशिया मूल की पहली अमेरिकी पत्रकार, जो U.S. राष्ट्रपति पद की बहस का करेंगी संचालन
अमेरिका : पाकिस्तानी मूल की पत्रकार करेगी राष्ट्रपति बहस का संचालन
वाशिंगटन:

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवारी के लिए होने वाली एक बहस के संचालन के लिए पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी पत्रकार को चुना गया है. इस काम के लिए चुनी जाने वाली दक्षिण एशिया मूल की वह पहली अमेरिकी पत्रकार हैं. यह जानकारी शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली.

डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीबीएस न्यूज ऑवर की अमना नवाज 19 दिसंबर को लॉस एंजेलिस स्थित लोयोला मेरीमाउंट में आयोजित होने वाले छठे डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट का सह-संचालन करेंगी.

न्यूज ऑवर से जुड़ने से पहले नवाज एबीसी न्यूज में एंकर और संवाददाता रह चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को कवर किया था.

इससे पहले वह एनबीसी न्यूज में एक विदेशी संवाददाता थीं, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया, तुर्की जैसे कई क्षेत्रों से रिपोर्टिग की है. वह एनबीसी के एशियन अमेरिका प्लेटफॉर्म की संस्थापक और पूर्व मैनेजिंग एडिटर भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com