विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2018

जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.  स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट विमान में से निकलने में कामयाब रहा और जापानी बलों ने उसे बचा लिया. रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

भोपाल हवाईअड्डा पर लैंडिंग के दौरान जेट विमान में आई खराबी 

नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है. जापान के एनएचके टीवी ने बताया कि हादसे में पायलट के पैर की हड्डी टूट गई है.

वीडियो :केदारनाथ: Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: