
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवक ने भारतीय मूल की लड़की से कहा कि वह अमेरिकी नागरिक नहीं है.
व्यक्ति चीखकर कहने लगा 'तुम्हें पता भी है कि एक नौसैनिक कैसा दिखता है?
इस घटना की रिपोर्ट एक अन्य महिला ने भी एक पुलिस अधिकारी को की.
न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में राजप्रीत बताती हैं कि वह उस वक्त अपने फोन में कुछ कर रही थीं, तभी पास ही में खड़ा व्यक्ति चीखकर कहने लगा 'तुम्हें पता भी है कि एक नौसैनिक कैसा दिखता है? तुम्हें पता है कि उसे क्या-क्या झेलना पड़ता है? वे इस देश के लिए क्या करते हैं? यह सब तुम जैसे लोगों की वजह से है'. राजप्रीत के अनुसार उस व्यक्ति ने कहा, "उम्मीद है उसे (राजप्रीत) वापस लेबनान भेज दिया जाएगा. तुम इस देश की नहीं हो."
ट्रेन में सवार दो व्यक्ति राजप्रीत की मदद के लिए आगे भी आए. एक महिला ने राजप्रीत के कंधे पर हाथ रखा और उसका कुशलक्षेम पूछा. राजप्रीत कहती हैं, "इसके बहुत मायने हैं, क्योंकि जब आप किसी देश में अल्पसंख्यक होते हैं, तो आपको यह सब खुद झेलने की आदत हो जाती है." रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस घटना की रिपोर्ट एक अन्य महिला ने भी एक पुलिस अधिकारी को की.
समाचार-पत्र में कहा गया है कि न्यूयॉर्क सिटी तेजी से बढ़े घृणा अपराधों एवं भेदभाव की घटनाओं से निपटने के उपायों पर विचार कर रहा है, लेकिन सबवे ट्रेनों में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखी जा रही हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, America, न्यूयॉर्क, New York, हेट क्राइम, Hate Crime, भारतीय मूल, Indian Origin, सिख लड़की, Sikh Girl