विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2013

अफगान से सेना को वापस बुलाने को लेकर सभी विकल्प खुले हैं : अमेरिका

अफगान से सेना को वापस बुलाने को लेकर सभी विकल्प खुले हैं : अमेरिका
वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान से सैन्य बलों को वापस बुलाने के संबंध में ‘जीरो ऑप्शन’ समेत सभी विकल्प खुले रखे हैं, लेकिन इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, जहां तक 2014 के बाद अफगान में बचे संभावित बल की बात है तो हम पहले की यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हम इस बात पर अफगान सरकार से बातचीत करेंगे। यह पूछने पर कि क्या अमेरिका 2014 के बाद अफगानिस्तान से सभी बलों को वापस बुलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, कार्ने ने कहा, हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘जीरो ऑप्शन’ समेत सभी विकल्प खुले हुए हैं।

उन्होंने कहा, अफगान सरकार के साथ हमारी बातचीत इस बिंदु पर आधारित है कि हम 2014 के बाद उन दो नीतियों को कैसे लागू करेंगे, जिसके जरिये अफगान-पाकिस्तान इलाके से अलकायदा को खदेड़ा जाए और दूसरा हम अफगान सुरक्षा बलों को कैसे प्रशिक्षण देना जारी रखें ताकि वे अफगान सरकार की स्थिरता और अखंडता की रक्षा कर सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अफगानिस्तान, अफगानिस्तान में सेना, अमेरिकी सेना की वापसी, US, Afghanistan, US Army In Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com