विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2014

भारतीय लोगों द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति के साथ करेंगे काम : अमेरिका

भारतीय लोगों द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति के साथ करेंगे काम : अमेरिका
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता द्वारा चुने जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को तैयार है, इस पर विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, भारतीय जनता जिसे भी चुनेगी, हम उसके साथ काम करेंगे। हर्फ ने कहा कि गुरुवार को गांधीनगर में भारत में अमेरिकी दूत नैंसी पावेल और मोदी के बीच हुई मुलाकात आम चुनावों के पहले शीर्ष भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ संपर्क करने के अमेरिकी कदमों का हिस्सा है।

यह उल्लेख करते हुए कि उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि वीजा आवेदनों पर हर मामले के हिसाब से और उनसे संबंधित नियमों के आधार पर गौर किया जाता है।

उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने मोदी से दूरी बनाकर रखी है। हर्फ ने कहा, असल में, यह सच नहीं है। मुंबई में हमारे वर्तमान महावाणिज्य दूत और पूर्व के वाणिज्य दूतों ने मुख्यमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, इसलिए अमेरिकी अधिकारी नहीं मिले, यह कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा, वीजा के मामले में जैसा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि जब कोई भी व्यक्ति अमेरिकी वीजा लिए आवेदन करेगा तो अमेरिकी कानून और नीति के मुताबिक उनके आवेदनों की समीक्षा होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नरेंद्र मोदी, भारत-अमेरिका संबंध, US, Narendra Modi, US-India Relationship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com