विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2018

अमेरिका ने इजरायल की 14 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली कारोबारी डैन गेर्टलर से संबद्ध 14 कंपनियों को दंडित किया गया है. 

अमेरिका ने इजरायल की 14 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: अमेरिका वित्त मंत्रालय ने इजरायल के एक अरबपति कारोबारी से संबद्ध 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से यह प्रतिबंध लगाए गए हैं.  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली कारोबारी डैन गेर्टलर से संबद्ध 14 कंपनियों को दंडित किया गया है. 

भारत सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को मानता है: सुषमा स्वराज

वित्त मंत्रालय का कहना है कि इन पर कांगों में खनन एवं तेल समझौतों में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. 
वीडियो :जमात उद दावा पर प्रतिबंध​


इन प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी अधिकारक्षेत्र में आने वाली इन कंपनियों की सभी संपत्तियां फ्रीज हो जाएगी और ये कंपनियां अमेरिकी कंपनियों या किसी अमेरिकी नागरिक से किसी तरह का कारोबार नहीं कर पाएंगे. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में गेर्टलर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com