विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2019

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई, बोला - पीएम इमरान खान शांति को...

पोम्पिओ ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार की ओर से मैं पाकिस्तान के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों देशों को समृद्धि प्रदान करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों में वृद्धि की भी उम्मीद करते हैं.’’

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई, बोला - पीएम इमरान खान शांति को...
पोम्पिओ ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
वॉशिंगटन:

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर बधाई दी. साथ ही कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान क्षेत्रीय स्थिरता एवं शांति को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे. 

पोम्पिओ ने पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर एक बयान में कहा कि पिछले कई वर्षों में, जब अमेरिका और पाकिस्तान ने मिल कर काम किया तो काफी कुछ हासिल किया.

मलेशिया से गायब हुई लड़की को ढूंढने में जुटे 350 से ज्यादा लोग, लेकिन दस दिन बाद...

उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले वर्षों में, हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हालिया दौरे पर की गई प्रतिबद्धता को पूरा किया जाएगा और क्षेत्रीय स्थिरता एवं शांति को बढ़ावा देने के हमारे महत्वपूर्ण प्रयास गहरे होंगे.'

पोम्पिओ ने कहा, ‘‘ अमेरिकी सरकार की ओर से मैं पाकिस्तान के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं.''
उन्होंने कहा, ‘‘ हम दोनों देशों को समृद्धि प्रदान करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों में वृद्धि की भी उम्मीद करते हैं.''

हांगकांग एयरपोर्ट पर प्रदर्शनकारियों के धरने से मची अफरातफरी, सैकड़ों उड़ान हुईं रद्द

गौरतलब है कि खान ने जुलाई में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी और पाकिस्तान के अफगान शांति प्रक्रिया तथा आतंकवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आश्वासन दिया था.

VIDEO: पाकिस्तान ने खोला एयरस्पेस, भारतीय एयरलाइन ऑपरेटरों को मिलेगी राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com