विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

अब Amazon पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट भी, जल्द शुरू होगी योजना

तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन (Amazon) ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों (Satellites) की एक श्रृंखला लांच करेगा.

अब Amazon पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट भी, जल्द शुरू होगी योजना
उपग्रहों के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा अमेज़न
सैन फ्रांसिस्को:

तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन (Amazon) ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों (Satellites) की एक श्रृंखला लांच करेगा.

अमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर' के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर' ने खबर दी थी. उसने अमेरिकी विनियामक को दी गई अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा.

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति

एएफपी के सवालों के जवाब में आमेजन ने बताया, ‘‘प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है. इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी. इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है.''

कंपनी ने कहा, ‘‘यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी.''

Amazon 1300 रुपये में बेच रहा है नारियल का खोल, EMI का भी है ऑप्शन, भारतीय रह गए हैरान

इनपुट - भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com