Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यमन के दक्षिणी हिस्से में अल कायदा की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंगों के विस्फोट में 50 नागरिकों सहित 73 से अधिक लोग मारे गए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आबयान प्रांत के जिनजिबार, जार और कई अन्य इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई थीं। इनके विस्फोट में 50 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है।
सेना के एक अधिकारी कर्नल अली मेशाल के मुताबिक आबयान प्रांत में बारूदी सुरंगों के विस्फोटों में 23 सैनिक भी मारे गए हैं। आबयान प्रांत में सैनिकों और अल कायदा के आतंकवादियों के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Al Qaida, Yemen, Kills 73 In Landmine Blast, Military, यमन, अल कायदा, बारूदी सुरंगों, विस्फोट में 73 की मौत, सेना