विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2019

भ्रष्ट्राचार के आरोप में इस देश का सबसे धनी व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, जांच से एक दिन पहले ही पहुंचा जेल

रबराब (74) अल्जीरिया में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े समूह ‘‘सेविटल’’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. संवाद एजेंसी एपीएस के अनुसार रबराब को जेल में रखा गया है.

भ्रष्ट्राचार के आरोप में इस देश का सबसे धनी व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, जांच से एक दिन पहले ही पहुंचा जेल
अल्जीरिया का सबसे धनी व्यक्ति भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
अल्जीयर्स:

अल्जीरिया के सबसे धनी व्यक्ति इसाद रबराब (Algeria's Richest Man Issad Rebrab) को लोक अभियोजक के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. सरकारी मीडिया ने 23 अप्रैल को यह खबर दी. रबराब को भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच में एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. 

लंबे समय तक देश के राष्ट्रपति रहे अब्दुल अजीज बूटफ्लिका ने अप्रैल की शुरूआत में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके विरोध में कई सप्ताह से देश भर में व्यापक प्रदर्शन हो रहे थे.

उनके इस्तीफे के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं.

26 साल पहले एक दिन एक ही अस्पताल में जन्में थे ये दोनों, अब करने जा रहे हैं ऐसा

रबराब (74) अल्जीरिया में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े समूह ‘‘सेविटल'' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. संवाद एजेंसी एपीएस के अनुसार रबराब को जेल में रखा गया है.

एपीएस के अनुसार रबराब पर पैसों के लेनदेन के बारे में गलत बयान देने का संदेह है.

कभी TV पर राष्ट्रपति का किरदार निभाता था ये कॉमेडियन, आज सच में बन गया President

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रबराब अल्जीरिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं जबकि वह अफ्रीका के छठे सबसे धनी व्यक्ति हैं.

साउथ अफ्रीका की इस लड़की ने छह अलग धुनों में गाई हनुमान चालीसा, Video देख आप भी सुनेंगे बार-बार

VIDEO: देश से भ्रष्टाचार होगा खत्म?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com