विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

संयुक्त राष्ट्र सीरिया वार्ता के साथ अलेप्पो में हमले, कम से कम 26 की मौत

संयुक्त राष्ट्र सीरिया वार्ता के साथ अलेप्पो में हमले, कम से कम 26 की मौत
संयुक्त राष्ट्र सीरिया वार्ता के साथ अलेप्पो में हमले, कम से कम 26 की मौत (फाइल फोटो)
बेरूत: सीरिया में बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा बुलायी गयी. आपात बैठक के साथ अलेप्पो शहर पर सरकार के ताजा हवाई हमलों में कम से कम 26 नागरिक मारे गए. सीरियाई कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी.

बैठक की शुरूआत में सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष राजदूत ने सीरियाई सरकार पर अलेप्पो में नागरिकों पर ‘‘अभूतपूर्व सैन्य हिंसा’’ शुरू करने का आरोप लगाया.

स्टेफान ड मिस्तुरा ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे से पूर्वी शहर अलेप्पो को वापस लेने के लिए सीरिया के सैन्य आक्रमण की घोषणा के कारण मौजूदा समय देश में साढ़े पांच साल से जारी युद्ध का सबसे खराब समय बन गया है जहां रिहायशी इलाकों और इमारतों पर दर्जनों हवाई हमले में सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि ये हमले युद्ध अपराध की श्रेणी में आते हैं. ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे तक हवाई हमलों में 26 नागरिक मारे गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेरूत, सीरिया, अलेप्पो, अलेप्पो हमले, संयुक्त राष्ट्र, United Nations, Syria, Berut, Syria Aleppo Airstrikes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com