विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

पाकिस्तान : पांच अलकायदा आतंकवादी मारे गए, गुजरांवाला सिटी में हमले की साजिश रच रहे थे

पाकिस्तान : पांच अलकायदा आतंकवादी मारे गए, गुजरांवाला सिटी में हमले की साजिश रच रहे थे
सांकेतिक तस्वीर
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज पुलिस कार्रवाई में अलकायदा के पांच आतंकवादी मारे गए जो गुजरांवाला सिटी में हमले की साजिश रच रहे थे.

आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवादी वापदा टाउन में एक मकान में छिपे हुए थे. जब पुलिस के साथ पहुंची सीटीडी टीम ने इस मकान को घेर लिया और वहां छिपे लोगों से आत्मसमर्पण करने को कहा तब आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलियां चलायी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड में पांच आतंकवादी मारे गए तथा तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.’’

सीटीडी के अनुसार उसे खुफिया सूचना मिली थी कि अलकायदा के आठ आतंकवादी यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला सिटी में हमला करने की साजिश रच रहे हैं. सीटीडी को उस मकान से एक कलाशनिकोव, दो पिस्तौल, दो हथगोले एवं विस्फोटक सामग्री मिली है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, लाहौर, अल कायदा, अलकायदा, Al Qaida, Lahour, Pakistan, Al Qaeda